रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी ध्रुद्रप्रयाग
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को देखते हुए जनपद रुद्रप्रयाग की राजकीय इण्टर कॉलेज कोठगी में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बहुत ही सुंदर तरीके से डेमो दिखाया गया।
जनपद रुद्रप्रयाग मे जिला प्रशासन की अपील पर स्वीप के माध्यम से मतदान जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि हर बूथ पर शत प्रतिशत वोटिंग हो सके और सभी 18 से ऊपर आयु के लोगों को अपने मताधिकार का सही प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने मे सहयोग दे, जिससे एक मजबूतएईमानदार सरकार चुनी जा सके।
वहीं रुद्रप्रयाग की राजकीय इण्टर कॉलेज कोठगी मे टीचरों के मार्गदर्शन मे छात्र .छात्राओ द्वारा स्कूल प्रांगण मे पोलिंग बूथ का सेटप कर, किस तरीके से पोलिंग बूथ पर व्यवस्थाए होती है ओर कैसे वोटरो की आईडी व नामो की जांच अधिकारी .कर्मचारी करते है उसका सभी को एक सुंदर डेमो दिखाया गया।
छात्र.छात्राओं मे से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट, पोलिंग अधिकारी, पोलिंग एजेंट, पुलिस ओर वोटर बनाये गये साथ ही वोटिंग के दौरान किस प्रकार से वोटर वोट देते है उसे जमीनी डेमो के माध्यम से लोंगो को दिखाया गया।
कोठगी इण्टर कालेज मे दिखाए गये मतदाता जनजागरूकता अभियान की यहाँ मौजूद सभी अभिभाकों, ग्रामीणों व गुरुजनो ने जमकर सराहना की ओर कहा कि सभी 18से ऊपर आयुवर्ग के लोंगो को अपने मत अधिकार का सौ प्रतिशत प्रयोग करके सरकार चुनने मे सहयोग करना है साथ ही लोकतंत्र की मजबूती को भी बचाये रखना है। साथ ही जनता से अपील की गई कि मतदान अवश्य करेएचुनाव बहिष्कार एंव वोट ना देना समाधान नहीं हैएबल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए वोटिंग करना ही लोकतंत्र की मजबूती है।
इस कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पँवार, अभिभावक संघ अध्यक्ष मानवेन्द्र नेगी, एसएमसी अध्यक्ष सर्वेश्वरी देवी सहित समस्त अध्यापक, अभिभावक, ग्रामीण छात्र-छात्राए मौजूद थे।