देहरादून। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग ने जौनसार क्षेत्र में फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करने की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में शिकायत करने वाले एडवोकेट गंभीर सिंह चौहान से 20 जून 2022 तक विस्तृत जांच आख्या मांगी गई है।
गौरतलब है कि एडवोकेट गंभीर सिंह चौहान अनुसूचित जाति जनजाति आयोग को पिछले दिनों शिकायत की थी कि जौनसार क्षेत्र में फर्जी जाति प्रमाण प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। फर्जी प्रमाण पत्रों के माध्यम से कई लोग नौकरी तक प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने आयोग से पहले इस तरह सामने आए प्रकरणों के बारे में भी लिखा था। उन्होंने जांच कर मामले की तह तक जाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने का अनुरोध किया था।
आयोग के सचिव ने एडवोकेट गंभीर सिंह चौहान को इस संबंध में पत्र लिखकर 20 जून 2022 तक विस्तृत आख्या देने को कहा है, यदि शिकायतकर्ता ऐसा करने में विफल रहे तो आयोग उन्हें प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने को भी कह सकता है।