डोईवाला। शनिवार को विधायक गैरोला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिकित्सालय डोईवाला का निरीक्षण किया गया। जिसमे उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुंवर सिंह भंडारी से अस्पताल में आवश्यक उपकरणों एवं स्टाफ के संबंध में जानकारी ली।
बता दे की कुछ दिन पूर्व ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं हिमालयन अस्पताल का अनुबंध निरस्त हुआ है। विधायक गैरोला ने कहा कि भविष्य में मुख्य रूप से सभी रोगों के चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे।
स्वास्थ्य केंद्र में दूर-दूर के क्षेत्र से लोग स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं, उनको कोई समस्या ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, रोहित क्षेत्री, प्रकाश कोठारी, संदीप चौहान, प्रवर सहायक, नितिन केहड़ा, मुकेश भंडारी आदि उपस्थित रहे।