थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राज्य के दुरस्थ विकासखंडों में सुमार देवाल ब्लाक के युवा ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने वाणिज्य विषय के रिसर्च पर डाक्ट्रेट की उपाधि से नवाजा हैं।जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रबुद्ध लोगों ने ब्लाक प्रमुख दानू को बधाई दी हैं।
देवाल के ब्लाक प्रमुख को एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के द्वारा बाणिज्यी विषय पर किए गए शोध पर उन्हें डाक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित किया हैं।उपाधि मिलने पर दानू ने इस का श्रैय अपने माता-पिता, शिक्षकों, अपने सहयोगियों को देते हुए कहा कि परिश्रम का फल हमेशा मीठा होता हैं।व्यक्ति को परिश्रम से घबराना नही चाहिए ब्लकि असफलता मिलने पर अधिक परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को पाने के लिए जुटने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अध्ययन के साथ ही व्यक्ति अन्य मुकाम को भी प्राप्त कर सकता हैं। कहा कि उन्होंने अध्ययन के साथ ही समाज के लिए कुछ करने के लिए छात्र जीवन से ही छात्र राजनीति के क्षेत्र में काम करने के साथ ही देश की सब से छोटी किंतु देश की राजनीति की रीढ़ मानें जाने वाली पंचायत में प्रतिभाग किया और पहले चरण में ही उन्हें आम जनता के सहयोग से सफलता मिले।
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भी उनकी समाज सेवा जारी रहेगी।दानू को डाक्ट्रेट की उपाधि मिलने पर उनके पंचायत सहयोगी जेष्ठ प्रमुख संगीत बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख हीरा सिंह परिहार,जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट आदि ने दानू को बधाई देते हुए आगे भी राजनीती के साथ ही साथ अध्ययन जारी रखने की अपील की।