फोटो-विधिक साक्षरता कार्यक्रम में मौजूद सिविल जज जूनियर डिवीजन मंजू देवी व अन्य ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। संविधान दिवस पर विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।
यहाॅ सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मे न्यायपालिका चमोली द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओ द्वारा ’’बरिष्ठ नागरिक’’ एवं बाल दिवस विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका मे मौजूद सिविल जज जूनियर डिवीजन मंजू देवी ने प्रतियोगिता मे अब्बल रहे छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता मे हार्दिक कंडारी ने पहला , नीरज चंद्र ने दूसरा व खुशी मेहत्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कर्यक्रम मे मौजूद तहसीलदार चंद्रशेखर बशिष्ठ ने छात्र-छात्राओ को विधिक साक्षरता के प्रति सतर्क रहते हुए समाज को भी जागरूक बनाने की अपेक्षा की। विद्या मंदिर के शिक्षक प्रकाश पंवार के संचालन मे हुए कार्यक्रम मे बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला ने विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के लिए सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज का चयन करने पर न्यायपालिका का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक भारत भंडारी, हरेन्द्र नेगी, विंदु सिंह व चंद्रकला पंवार सहित छात्र-छात्रांए मौजूद रही। कार्यक्रम से पूर्व माॅ सरस्वती के चित्र का अनावरण, दीप प्रज्जवलन व स्वागत गीत का आयोजन हुआ।