थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आई एवं पिंडर घाटी के साथ ही घाट ब्लाक के ग्रामीणों के लिए बहुप्रतीक्षित थराली-घाट मोटर सड़क को लेकर लोनिवि थराली के द्वारा की जा रही कार्यवाही को देख इस सड़क पर जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की आशा जगने लगी हैं।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से लंबे समय बाद थराली-घाट मोटर सड़क एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। पहले 3 अगस्त को गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के द्वारा इस प्रस्तावित सड़क को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताते हुए इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर राजमार्ग के अनुरूप इस सड़क का निर्माण कार्य करायें जाने की लोकसभा में प्रमुखता से मांग की गई। इसके बाद थराली ब्लाक के आखरी गांव रूईसाण के अनुसूचित जाति बाहुल्य घिनपानी गांव के ग्रामीणों के आज तक भी थराली-घाट मोटर सड़क के कारण सड़क यातायात से वंचित पड़ें होने के संबंध में गांव की सामाजिक कार्यकर्ता पार्वतीत सोनियाल के द्वारा मामला विभिन्न मंचों से उठाने के बाद यह मामला काफी अधिक सुर्खियों में आ गया हैं।
इस सड़क की स्वीकृति सहित सड़क के निर्माण के लिए आज तक किए गए कार्यों के संबंध में निर्माण खंड लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव ने बताया कि सड़क की सर्वे के बाद पिछले दिनों थराली खंड के अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र के अंदर करीब पौने नौ किमी मोटर सड़क का भूगर्भीय सर्वेक्षण भू वैज्ञानिक के द्वारा करवा ली हैं। इसके अलावा इसी सड़क की डीपीआर तैयार करने के कार्यवाही तेज गति से खंड स्तर पर चल रही हैं। इस महीने इसे तैयार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा। इधर इस संबंध में रूईसाण के क्षेत्र पंचायत सदस्य दिगंबर प्रसाद देवराड़ी ने बताया कि इस सड़क के संबंध में वें भी लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने लोनिवि थराली से जल्द से जल्द डीपीआर तैयार कर अन्य कार्यवाहियों को पूरा कर निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की हैं।