रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। डोईवाला चीनी मिल 2021-2022 पेराई सत्र शुरू हो चुका है। शुगर मिल प्रशासन ने इस वर्ष गन्ने की पेराई का लक्ष्य 30 लाख कुंतल रखा है।
मिल प्रशासन की तरफ से किसानों से अपील की गई है कि गत वर्ष की भांति इस साल भी अच्छे गन्ने की सप्लाई करने में मिल का सहयोग करें। बीते वर्ष चीनी मिल अच्छी स्थिति में रही, इसे मिल को काफी फायदा हुआ। गन्ने की रिकवरी भी पिछले सत्र में बहुत अच्छी रही।
डोईवाला शुगर मिल के ईडी राकेश शर्मा के अनुसार मिल प्रशासन द्वारा सभी किसानों से अपील की गई है कि वह अगेती जाति का साफ सुथरा गन्ना शुगर मिल को सप्लाई करें। उन्होंने यह भी अपील की कि गन्ना लाने से ठीक पहले खेत मे सिंचाई न करें।
उन्होंने यह भी कहा कि पर्चियों को एक साथ इकट्ठे ना करें, पर्ची की तुलाई समय से करें, एक साथ गन्ना लाने के कारण भीड़ हो जाती है और कई तरह की दिक्कतें आती हैं। इसकी वजह से किसानों को भी दिक्कतें होती हैं।
उनके अनुसार पहले शुगर मिल डोईवाला की रिकवरी 8.5 रहती थी जो अब बढ़कर लगभग 10 के करीब पहुंच गई है। किसानों यदि साफ गन्ने की आपूर्ति करते हैं तो चीनी की रिकवरी अच्छी आती है। उसका लाभ सभी किसानों के साथ, मिल प्रशासन और सरकार को भी होता है।