
देहरादून। राज्य में आज कोरोना संक्रमण नई उंचाईयों तक पहुंच गया। राज्य में आज 4482 लोग संक्रमित हुए। आज छह लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाई। 1865 लोग कोरोना से मुक्त हुए, लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या बीस हजार से अधिक 20620 पहुंच गई है। राज्य में रिकवरी दर गिर रही है, जबकि सैंपल पाजिविटी दर बढ़ रही है।
राज्य नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में एक बार फिर तेजी से संक्रमण बढ़ा है, दून में आज 1687 संक्रमित हुए, नैनीताल में 644, हरिद्वार में 582, उधमसिंह नगर 398, पौड़ी 270, अल्मोड़ा 207, चमोली 202, टिहरी 157, चंपावत 104 संक्रमित हुए।












