थराली से हरेंद्र बिष्ट।
देशभर के साथ ही लगातार पिंडर घाटी में भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण दहशियत लगातार बढ़ती जा रही है। दहशत किस कदर व्याप्त है, शासन.प्रशासन द्वारा साप्ताहिक रविवार को छोटे.छोटे बाजारों में भी कर्फ्यू के ऐलान का पालन स्वतः किया जा रहा है।
पूरे देश की तरह ही पिंडर घाटी के थराली, देवाल एवं नारायणबगड़ विकासखंडों में भी तेजी के साथ कोरोना संक्रमण अपने पाऊं पसार रहा हैं जिससे इस क्षेत्र में भी एक बार पुनः कोरोना को लेकर दहशियत बढ़ने लगी हैं। स्कूल, कालेजों के अनिश्चितकालीन बंद होने के बाद से क्षेत्र के प्रमुख बाजारों एवं कस्बों में लोगों की संख्या लगातार घट रही लोग अपने परिवारों को साथ कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मूल घरों को लौटने लगें हैं। कोरोना को लेकर लग किस कदर खौफजदा हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि इस संक्रमण से बचाने के लिए सरकार के द्वारा जारी एसओपी का लोग स्वतः ही पालन करने में जुटे हुए हैं। सरकार के द्वारा पिछले सप्ताह से प्रत्येक रविवार को बाजारों को पूर्ण बंद करने का दूसरे रविवार को व्यापक असर दिखाई पड़ा।आज क्षेत्र के सभी बड़े बाजारों के साथ ही छोटे.छोटे बाजार भी पूर्ण रूप से बंद रहे।
बाजार के पूर्ण बंद होने के चलते आज नगर पंचायत थराली द्वारा नगर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया। नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रो द्वारा कर्फ्यू के दौरान दुकानों के शटर और वाहनों को भी सेनेटाइज किया गया।