देहरादून। मुख्य सचिव ने राज्य में कोरोन संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर जिलों में कोरोना कफ्र्यू 10 मई सुबह 5 बजे तक करने के निर्देश दिए हैं। अन्य जिलाधिकारियों स्थिति के अनुसार निर्णय लेने को कहा गया है। इसके तहत नैनीताल तथा पौड़ी जिलों में भी कोरोना कफ्र्यू 10 मई तक बढ़ा दिया है, जबकि चमोली जिले में यह 9 मई तक बढ़ाया गया है।
मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अन्य जिलाधिकारी भी जिले की स्थिति को देखते हुए आगे निर्णय ले सकते हैं। साथ ही मुख्य सचिव ने कहा है कि अंतरराज्यीय और राज्य के अंदर आवागमन पर अभी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य, उद्योग, भार वाहनों और अन्य तरह की आवश्यक सेवाओं में किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेंगी। साथ ही जिलाधिकरियों को अधिकार दिए गए हैं कि वह हालातों को देखते हुए निर्णय ले सकते हैं।
सभी सरकारी कार्यालय 28 अप्रैल 2021 के आदेश के आधार पर संचालित होते रहेंगे।












