देहरादून। राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) को एक और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। अब कोरोना कर्फ्यू 17 अगस्त 2021 तक जारी रहेगा। हालांकि इस बार कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने को लेकर जारी किए गए एसओपी संक्षिप्त रूप में है।
कोरोना कर्फ्यू को लेकर राज्य सरकार के निर्णय को भविष्य में संभावित तीसरी लहर (third wave) की आशंका को लेकर देखा जा रहा है। कोरोना कर्फ्यू का कोई प्रभाव कहीं पर नहीं है। दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने पर भी कोई प्रतिबंध नहीं है। इसके बावजूद कोरोना कर्फ्यू लगातार बढ़ाए जाने को लेकर माना जा रहा है कि यदि कोरोना की तीसरी लहर का कोई प्रभाव निकट भविष्य में कहीं होता है तो कोरोना कर्फ्यू को लेकर जारी की गई एसओपी (SOP) को कढ़ाई से प्रभावी किया जा सकता है।