देहरादून। राज्य में लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने एक हफ्ता और कोरोना कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय किया है। इस हफ्ते में ढील सिर्फ इतनी दी गई है कि परचून की दुकानें सप्ताह में दो दिन 1 और 5 जून को खुलेंगी। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें इस दौरान सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी। इस बार स्टेशनरी की दुकानों को भी राहत दी गई है, जो 1 जून को खुलेंगी।
उत्तराखंड में लाकडाउन के बाद अब अनलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संक्रमण के मामले कम होने के बाद सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है। इसलिए अनलाक की प्रक्रिया में फूंक-फूंक कर कदम रखने की कोशिश की जा रही है। सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल के अनुसार अनलाक की प्रक्रिया में कुछ ढील दी जा रही है। यह घोषणा 8 जून के प्रातः तक की है। इसके बाद हालात को ध्यान में रखते हुए आगे कदम उठाए जाएंगे।
सरकार के सामने सिर्फ संक्रमण की दूसरी लहर के कम होते प्रभाव का ही सवाल नहीं है, जिस तरह तीसरी लहर की बात की जा रही है, जिसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, यदि वास्तव में ऐसी स्थिति आई तो इससे कैसे निपटा जाएगा? क्योंकि सभी ने देखा कि दूसरी लहर में किस तरह सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई थी। किस तरह वक्त का फायदा उठाने वाले दलाल सक्रिय हो गए थे। आम आदमी एक आक्सीजन सिलेंडर और जीवन रक्षक दवाओं को कई गुना अधिक ब्लैक में खरीदने का मजबूर हो गया था? इसलिए सरकार अनलाक की प्रक्रिया को सोच समझकर आगे बढ़ाना चाह रही है।












