देहरादून। उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष से देर शाम प्राप्त सूचना के अनुसार देहरादून जिले में एक और संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है। उत्तराखंड राज्य में अब कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 51 हो गई है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 के अनुसार रोज सायं 6 बजे स्वास्थ्य बुलेटिन जारी होता है। लेकिन स्वास्थ्य बुलेटिन जारी होने के बाद प्राप्त सूचना के अनुसार कोविड-19 का एक और संक्रमित व्यक्ति की जानकारी मिली है। दून मेडिकल कालेज लैब से इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई है।












