देहरादून। राज्य में आज 325 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए। कुल आंकड़ा 11940 पहुंच गया है। राज्य बहुत तेजी के साथ बारह हजार के करीब पहुंचा है। चार लोग आज कोरोना संक्रमण से मरे। राज्य में अब तक 151 लोग कोरोना संक्रमण मर चुके हैं।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 3997 पहुंच गई है। आज 325 लोग संक्रमित हुए तो 246 लोग विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर घरों को लौटे। 7748 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य में सबसे खराब स्थिति हरिद्वार जिले की है, जहां 1200 से अधिक संक्रमित एक्टिव हैं। मैदानी चार जिले तो कोरोना के मामले अत्यधिक संवेदनशील बने हुए हैं, पहाड़ों की हालत भी दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। पहाड़ों में भी कई जिले सौ से अधिक एक्टिव मरीज वाले हैं।