देहरादून। राज्य में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक दिन में फिर से 235 लोग संक्रमित हुए हैं। संक्रमण का आंकड़ा 12175 पहुंच गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि सैंपल का बैकलाग भी राज्य में बढ़ता जा रहा है। जांच के लिए पेंडिंग पड़े सैंपल 14 से अधिक हो गए हैं।
शाम साढ़े सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना से आज एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या राज्य में 152 पहुंच गई हैं विभिन्न अस्प्तालों से 352 लोग ठीक होकर अपने घरों को भेजे गए। राज्य में 3879 एक्टिव कोरोना संक्रमित इलाज करा रहे हैं, जबकि 8100 लोग ठीक होकर घरों को जा चुके हैं। 14274 सैंपल जांच के इंतजार में हैं।