देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण की गति थम नहीं रही है। रविवार को एक बार फिर 495 लोग राज्य में संक्रमित हुए हैं। आंकड़ा 15 हजार के पार चला गया है। अब राज्य में 15124 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। आज कोरोना से पांच संक्रमितों की मौत हुई।
रात्रि आठ बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव मामले 4389 हैं। 10480 लोग स्वस्थ होकर कोरोना को मात दे चुके हैं। आज विभिन्न अस्पतालों से 459 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। 12716 सैंपल अभी रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। कोरोना से आज पांच लोगों की मौत हुई। कोरोना से राज्य में अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है। चमोली छोड़कर हर जिले में कोरोना से मौत हुई है। देहरादून में तो अब तक 101 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।












