देहरादून। राज्य में कोरोना विस्फोट की स्थिति बनी हुई है। लगातार प्रति दिन 400 से अधिक संक्रमित चिन्हित हो रहे हैं। आज एक फिर 412 संक्रमित चिन्हित हुए। राज्य का कुल आंकड़ा 15529 पहुंच गया है। आज सात लोगों की कोरोना से मौत हुई है। अब तक कुल 207 लोग कोरोना से मौत के मुंह में चले गए हैं।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 432 लोग विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। राज्य में अब तक 10912 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 4355 है। राज्य में 12495 सैंपल अभी विभिन्न लैब में जांच का इंतजार कर रहे हैं। देहरादून जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, राज्य में अब तक 207 लोगों की कोरोना से मौत हुई, जबकि 103 लोग देहरादून जिले में मौत के मुंह में गए हैं। उसके बाद 43 लोग नैनीताल, 30 हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर में 15 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।












