देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण का स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। उत्तराखंड में आज 257 संक्रमित चिन्हित किए गए। एक संक्रमित की मौत हुई जबकि 67 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। अब 1339 एक्टिव मामले चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। आज देहरादून में सबसे अधिक 126, हरिद्वार में 73 संक्रमित चिन्हित हुए।











