देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने गति पकड़ ली है। प्रातः के बुलेटिन में संक्रमित बढ़ते हैं तो शाम तक बढ़ौतरी दोगुनी हो जाती है। दोपहर के बुलेटिन के बाद शाम साढ़े सात बजे के बुलेटिन में 19 और लोगों के संक्रमित होने का समाचार आया है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 317 हो गया है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा शाम साढ़े सात बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि 19 और कोरोना पाजिटिव चिन्हित किए गए हैं। बागेश्वर जिले में दो रिपोर्ट पाजिटिव आए हैं, जिनमें एक दिल्ली तथा दूसरा अहमदाबाद से आया है। चमोली जिले में पांच की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। एक व्यक्ति कोरोना पीड़ित के संपर्क में आया था, जबकि एक ही परिवार के चार लोग दिल्ली से आए हैं। देहरादून में 4 संक्रमित चिन्हित किए गए है। एक व्यक्ति कोरोना पीड़ित परिजन के साथ संक्रमित हुआ है, जबकि तीन मुंबई से लौटे हैं। उधमसिंह नगर में आठ संक्रमित चिन्हित किए गए हैं, सभी मुंबई से लौटे हैं।












