देहरादून। राज्य में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है, आज एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों को चिन्हित किया गया। राज्य में आज 1391 सामने आए। राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 34407 तक पहुंच गया है। राज्य मंे आज नौ लोग कोरोना की भेंट चढ़े, अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 438 पहुंच गई है। देहरादून जिले में 421 संक्रमितों के साथ कोरोना विस्फोट हो गया।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 1008 लोग स्वस्थ होकर अपन घरों को लौटे। राज्य में अब तक 23085 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 10739 हो गई है। 12611 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। रिकवरी रेट में थोड़ा सा सुधार हुआ है, यह 67.09 प्रतिशत पहुंचा है।
देहरादून जिले में आज कोरोना विस्फोट की स्थिति हो गई। एक दिन में देहरादून जिले में 421 लोग संक्रमित हुए, इसके बाद उधमसिंह नगर जिले का स्थान था, उधमसिंह नगर जिले में 318 लोग संक्रमित हुए। नैनीताल में 226 तथा हरिद्वार में 219 लोग एक दिन में संक्रमित हुए हैं। पहाड़ के लिए थोड़ा सा सुकून का समय आया, जब अल्मोड़ा तथा बागेश्वर जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला। किसी जिले के लिए यह क्षण काफी दिनों बाद आया है।