देहरादून। दो दिन की शांति के बाद उत्तराखंड में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। उत्तराखंड राज्य में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 40 हो गई है। तीन नए संक्रमितों में दो देहरादून में तथा एक नैनीताल के रामनगर में चिन्हित किए गए हैं।
देहरादून में दो नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं। एक साल के बच्चा कोरोना पाजिटिव आया है। बच्चे के पिता पहले से ही अस्पताल में कोरंटीन हैं। बच्चे को दून अस्पताल ले जाया गया है। आर्मी अस्पताल में सैन्यकर्मी महिला डाक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। नैनीताल के रामनगर में एक 23 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित मिला है। इस तरह तीन लोगों के संक्रमित मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 40 हो गई है। पिछले दो दिन से राज्य में कोई भी संक्रमित नहीं चिन्हित किया गया था।
राज्य के लिए यह अच्छी बात है कि कुल 40 संक्रमितों में से 9 लोग संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं।












