देहरादून। कोरोना संक्रमण के दौर में आज उत्तराखंड के लिए एक खतरे का संकेत देने वाला दिन था। एक तरफ एक दिन में सबसे अधिक संक्रमण का रिकार्ड बना। राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 2078 संक्रमित मिले। दूसरी तरफ राज्य ने बहुत जल्दी 40 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। अब तक राज्य में 40085 संक्रमित हो गए हैं। इतना ही नहीं आज कोरोना से मरने वालों की संख्या भी अच्छी खासी रही, यह एक दिन में चैदह रही। अब तक राज्य में कोरोना से जंग लड़ते हुए 478 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों से 878 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। अब तक 26973 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 12465 है। 11996 सैंपल विभिन्न लैब में अपनी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य का रिकवरी रेट अभी भी 67.29 प्रतिशत के आसपास घूम रहा है, जो नेशनल रेट से काफी खराब है।
देहरादून कोरोना संक्रमण के मामले में राज्य का ईपिक सेंटर बना हुआ है। देहरादून में आज 668 लोग संक्रमित हुए। यह भी एक रिकार्ड है। इसके अलावा उधमसिंह नगर 397, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231 संक्रमित हुए। एक पर्वतीय जिले टिहरी में भी आज 146 लोग संक्रमित हुए हैं। जिलों में बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण की वजह से संक्रमण का आंकड़ा इस कदर बढ़ा कि यह एक दिन में दो हजार के पार पहुंच गया।











