
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में थोड़ा ब्रेक लगता हुआ दिख रहा है। दो दिनों से इसमें थोड़ी कमी आई है। आज 311 संक्रमित राज्य में चिन्हित किए गए हैं। संक्रमितों को कुल आंकड़ा 49559 पहुंच गया है। राज्य में आज 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। अब तक राज्य में कोरोना से 636 लोग मौत के मुंह में गए हैं।
सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 340 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। अब तक 40176 लोग कोरोना की जंग जीतकर अपने घरों को जा चुके हैं। राज्य में अब 8504 लोग एक्टिव रूप से कोरोना संक्रमित हैं। 14982 सैंपल विभिन्न लैब में रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट थोड़ा सा बढ़ा है, अब यह 81.07 प्रतिशत पहुंचा है।
आज तीन जिलों चंपावत, पिथौरागढ़ और उधमसिंह नगर जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला। लगातार प्रति दिन संक्रमणों के मामले लीड पर रहा देहरादून आज थोड़ा पीछे रहा, जबकि हरिद्वार में सबसे अधिक 115 संक्रमण सामने आए हैं।











