देहरादून। उत्तराखंड कोरोना संक्रमण के मामले में 50 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। राज्य में आज कुल संक्रमण 50062 पहुंच गया। दो दिन पांच सौ से नीचे संक्रमण के बाद आज राज्य में फिर से संक्रमण पांच सौ के पार चला गया। राज्य में आज कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई, अब तक कोरोना ने राज्य में 648 लोगों की जिंदगी लील ली।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 919 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को गए। अब तक 41095 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 8075 है। राज्य में 14485 सैंपल विभिन्न लैब में जांच के नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य का रिकवरी रेट थोड़ा बढ़कर 82.09 प्रतिशत पहुंच गया है।
देहरादून में पिछले कुछ दिनों में घटता हुआ संक्रमण आज फिर एक बार बढ़ता हुआ दिखा। देहरादून जिले में 142 और हरिद्वार में 99 संक्रमित चिन्हित हुए। राज्य में कोरोना संक्रमण का स्तर लगातार कभी गिर रहा है तो कभी बढ़ रहा है। कोरोना का स्तर गिरने के लिए कई लोग कम संख्या में जांच को भी जिम्मेदार मान रहे हैं।