देहरादून। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 630 मामले चिन्हित किए गए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का आंकड़ा 52959 पहुंच गया है। राज्य में आज कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई। अब तक कोरोना संक्रमण से राज्य में 688 लोगों की मौत हो चुकी है।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 663 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। राज्य में अब तक 43631 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। राज्य में 8367 एक्टिव कोरोना संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं। इस समय 13839 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। राज्य में रिकवरी रेट 82.39 प्रतिशत है, यह अभी भी नेशनल रिकवरी रेट से नीचे है।
देहरादून अभी भी राज्य का कोरोना के मामले में हाट स्पाट बना हुआ है। देहरादून में आज 224 संक्रमित चिन्हित किए गए। जिला अल्मोड़ा पिछले कई दिनों से शून्य संक्रमण की वजह से बेहतर स्थिति की ओर जा रहा है। लेकिन अभी भी संक्रमण को लेकर राज्य में उतार चढ़ाव जारी है। अभी संकट बरकरार है।