
देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण की सघनता पिछले कुछ दिनों से धीमी पड़ी है। आज 423 लोग संक्रमित हुए, इसके चलते संक्रमण आंकड़ा 56493 पहुंच गया है। हालांकि राज्य में संक्रमण गिरने के इस दौर में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। आज 18 संक्रमितों की मृत्यु हुई। अब तक 814 लोग कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़े हैं।
शाम सात बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 833 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों की तरफ गए। अब तक राज्य में 49631 लोग कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 5682 पहुंच गई है। राज्य में रिकवरी रेट भी पहले से बेहतर हुआ है, यह अब 87.85 प्रतिशत पहुंच गया है। 15986 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि राज्य में दूसरे जिलों में संक्रमण का स्तर गिर रहा है, लेकिन देहरादून में यह अभी तक नीचे नहीं गिरा है। देहरादून में आज 150 संक्रमित चिन्हित किए गए।










