देहरादून। दोपहर 2 बजे के हेल्थ बुलेटिन के बाद रात्रि 8 बजे का हेल्थ बुलेटिन जारी होने तक राज्य में 114 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। उत्तराखंड में एक दिन में 216 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। यह राज्य में एक दिन में संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा है। राज्य में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 716 हो गया है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा रात्रि 8 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में 114 नए संक्रमणों की जानकारी दी गई है। इनमें देहरादून में 17, पौड़ी में 3, उत्तरकाशी में 4, हरिद्वार में 1, अल्मोड़ा में 6, नैनीताल में 82, उधमसिंह नगर में 1 व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।
गौरतलब है कि आज दोपहर 2 बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में 102 लोगों के संक्रमित होने की बात कही गई थी। उत्तराखंड राज्य में एक दिन में 216 लोगों का कोरोना से संक्रमित होना बहुत बड़ी घटना है।











