देहरादून। पिछली रात देहरादून जिले के आशारोड़ी चैक पोस्ट में साढ़े ग्यारह बजे लिए गए सैंपल में से तीन सैंपल पाजिटिव पाए गए हैं। तीनों लोग दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आ रहे थे। इस तरह उत्तराखंड में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 75 हो गई है।
उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि पिछली रात दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आ रहे लोगों की आशारोड़ी में जांच कर सैंपल लिए गए थे। इनमें दो पुरुषों तथा एक महिला का सैंपल पाजिटिव आया है। एक पुरुष 36 वर्ष तथा दूसरा 45 वर्षीय है, जबकि महिला की उम्र 36 वर्ष है। दून मेडिकल कालेज में भेजी गई जांच रिपोर्ट में सैंपल पाजिटिव आए हैं। प्रवासियों से कोरोना प्रसार के खतरे की आशंका पहले ही जताई जा रही थी, एक के बाद एक लगातार प्रवासियों के पाजिटिव आने से उत्तराखंड के सामने कोरोना का बड़ा संकट खड़ा हो गया है।












