देहरादून। उत्तराखंड कोरोना संकटकाल में पहले जमातियों का कहर झेल चुका है, अब बारी प्रवासियों की है। जिस राज्य में कोरोना संक्रमण का स्तर लगभग स्थिर हो गया था, वहां एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है, एक ही दिन में राज्य में छह कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। देर रात्रि में तीन नसंक्रमित कल देहरादून जिले में चिन्हित किए गए थे, आज तीन और संक्रमण के मामले उधमसिंह नगर जिले में आए हैं। देहरादून में चिन्हित किए गए तीन संक्रमण और उधमसिंह नगर में चिन्हित किए गए तीन संक्रमण सामने आए हैं, ये तीनों भी दूसरे प्रदेशों से आए हुए प्रवासी हैं।
उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 से देर रात जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि कम्बाइंड हास्पिटल खटीमा से भेजे गए दो सैंपल तथा जेएलएन हास्पिटल रुद्रपुर भेजा गया एक सैंपल पाजिटिव आए हैं। एक पुरुष 35 वर्षीय तथा एक अन्य 36 वर्षीय पुरुष का यात्रा इतिहास अंधेरी मुंबई से लौटने का है, जबकि 10 वर्षीय लड़की दिल्ली से आई है।