
देहरादून। देहरादून तथा नैनीताल जिलों की बदौलत उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण सातवें आसमान पर पहुंचता जा रहा है। एक दिन पहले संक्रमण का स्तर 830 तथा आज 725 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में इसकी वजह से संक्रमण का आंकड़ा 81211 पहुंच गया है। राज्य में आज नौ लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाई, अब तक 1341 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 508 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को लौटे। राज्य में अब तक 72987 लोग कोरोना की जंग जीतकर संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य के लिए चिंता की एक बात और है कि उत्तराखंड का रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से नीचे लुढ़क कर 89.87 प्रतिशत हो गया है। 5934 एक्टिव मरीज राज्य में इस समय इलाज करा रहे हैं। 17552 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
राज्य में कोरोना संक्रमण की गति बढ़ने के लिए देहरादून और नैनीताल जिले सबसे अधिक जिम्मेदार हैं। देहरादून जिले में लगातार 200 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। आज देहराूदन जिले में 256 संक्रमित मिले, जबकि नैनीताल जिले में 115 संक्रमित मिले। कोरोना के मामले में पहले संवेदनशील रहे हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर जिलों में स्थिति पहले से काफी सुधरी है।












