
देहरादून। राज्य में आज फिर से 620 कोरोना संक्रमित चिन्हित हुए। देहरादून के 194 और नैनीताल 127 संक्रमितों की वजह से यह आंकड़ा पांच सौ के पार हुआ है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 84689 पहुंच गया है। राज्य में आज नौ लोगों की कोरोना से मौत हुई, अब तक राज्य में कोरोना से 1384 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
शाम छह बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार विभिन्न अस्पतालों से 676 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। इसकी वजह से राज्य में रिकवरी रेट थोड़ा से बढ़कर 90 प्रतिशत हो गया। राज्य में अब एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 6062 हो गई है। 76223 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 17175 सैंपल विभिन्न लैब में जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं।
देहरादून जिले में आज 194 और नैनीताल जिले में 127 लोग संक्रमित हुए। इन दो जिलों में लगातार बढ़ते जा रहे संक्रमण की वजह से राज्य में कोरोना संक्रमण का स्तर बढ़ता जा रहा है।