फोटो– जोशीमठ टेैक्सी स्टैण्ड पर मास्क वितरित करती पूर्व सभासद ललिता देवी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। कोरोना महामारी के प्रति जागरूक महिलाओं का मास्क वितरण का कार्यक्रम निंरतर जारी। महिला नेत्री ललिता देवी कोविड-19 के प्रांरभ से अब तक पाॅच हजार से अधिक निशुल्क मास्क वितरण कर चुकी है।
सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के नगर एंव ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं कोरोना की लडाई मे भी अपना योगदान देने से पीछे नही हैं। 22मार्च को संपूर्ण लाक डाउन से ही महिलाओं ने मास्क बनाना व उसका वितरण शुरू किया। प्रांरभ मे पुलिस व प्रशसन के माध्यम से और लाॅक डाउन मे छूट के बाद स्वय ही महिलाओं ने घरो से बाहर निकलकर मास्क वितरण का कार्य शुरू किया।
जोशीमठ नगर पालिका की सभासद रही भाजपा नेत्री ललिता देवी ने स्वय व कुछ महिला साथियों के साथ मिलकर मास्क बनाना व वितरण का कार्य जो मार्च महीने से ही शुरू किया था वो अनवरत जारी है। ललिता देवी द्वारा नगर के विभिन्न मोहल्लों के साथ ही बाजारों व टैक्सी स्टैण्ड तथा पार्किंग स्थलों पर घूम-घूम कर मास्क वितरण किया जा रहा है। ललिता देवी के अनुसार वे अभी तक पाॅच हजार से अधिक मास्क का वितरण कर चुकी हैं। और यह प्रक्रिया लगातार आगे भी जारी रखेगी।
शनिवार को ललिता देवी ने अपनी साथी वीना वर्मा के साथ जोशीमठ मे चमोली टैक्सी स्टैण्ड पर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यो के साथ चालक व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगो को मास्क वितरण किया। कई ग्रामीणों को तो स्वय भी मास्क पहनाया । कोविड-19 की शुरूवात से ही पूर्व सभासद ललिता देवी की इस पहल का सर्वत्र प्रंशसा की जा रही है।
बताते चले कि सीमांत प्रखंड जोशीमठ की महिलाएं निंरतर मास्क तैयार कर किसी न किसी माध्यम से लेागो तक पंहुचा रही है। ताकि कोई भी ब्यक्ति विना मास्क के बाहर ना निकले। इससे पूर्व भी बडागाॅव की प्रधान विमला भंडारी ने बडागाॅव की महिलाओं के साथ मिलकर मास्क तैयार कर गाॅव के प्रत्येक परिवारों मे जाकर मास्क वितरण किया। इसी प्रकार नगर की ममंदल सिंहधार के अलावा नगर की अन्य महिला मंगल दलों द्वारा भी मास्क तैयार कर वितरण किया जा रहा है और कोविड-19 की लडाई मे योगदान दिया जा रहा है।