राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा पूर्वान्ह 11.30 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में एक दिन में बीस कोरोना संक्रमित चिन्हित करने की जानकारी दी गई है। चंपावत जिले में एक दिन में सात संक्रमित हुए हैं। उत्तरकाशी, अल्मोड़ा में तीन- तीन, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून में दो-दो, हरिद्वार में एक संक्रमित चिन्हित किया गया है। खास बात यह है कि सभी बीस संक्रमित पुरुष हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 173 हो गई है।
पिथौरागढ़ और चंपावत जिले अब तक कोरोना मुक्त थे, आज पहली बार पिथौरागढ़ दो और चंपावत में एक साथ सात कोरोना पाजिटिव चिन्हित किए गए हैं। अब उत्तराखंड में सिर्फ एक जिला रुद्रप्रयाग कोरोना के संक्रमण से मुक्त है। इन हालात में रुद्रप्रयाग पर भी कब कोरोना की मार पड़ जाएगी कहा नहीं जा सकता है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा अब तक कोरोना संक्रमितों का यात्रा इतिहास बताया जा रहा था, लेकिन अब नियंत्रण कक्ष ने संक्रमितों का यात्रा इतिहास बताना भी बंद कर दिया है। गौरतलब है कि इस बीच तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के पीछे प्रवासियों का हाथ दिखाई दे रहा था। संभवतः इसे लेकर उठ रहे सवालों की वजह से संक्रमितों का यात्रा इतिहास अब नहीं बताया जा रहा है।