कोरोना संक्रमण के मामले में करीब सप्ताह पहले मंथर गति से आगे बढ़ रहा उत्तराखंड की गति अचानक तेज हो गई है। आठ नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान होने के बाद उत्तराखंड ने सौ का आंकड़ा पार कर लिया है, अब राज्य में कोरोना पाजिटिव की संख्या 104 हो गई है।
गत रात्रि 11.50 बजे श्रीनगर मेडिकल कालेज लैब में गैरसैंण निवासी 32 वर्षीय युवक की कोविड-19 रिपोर्ट पाजिटिव आई। जो गैरसैंण के पंज्याणा गांव के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। एम्स ऋषिकेश से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लाक निवासी 19 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। दोनों मामलों में यात्रा इतिहास से पता चलता है कि दोनों दिल्ली से हाल में उत्तराखंड आए हैं।
प्रदेश नियंत्रण कक्ष कोविड-19 से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कल उत्तरकाशी का एक युवक ऋषिकेश एम्स से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पाजिटिव चिन्हित किया गया था। यह मामला देहरादून जिले में माना गया।
हल्द्वानी लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार छह कोविड-19 मामले चिन्हित किए गए हैं। बागेश्वर जिले में एक 35 वर्षीय और अन्य 20 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव मिले हैं। 19 वर्षीय युवती और 13 वर्षीय लड़का उधमसिंह नगर जिले में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। नैनीताल जिले में 22 वर्षीय युवक और 14 वर्षीय लड़का कोरोना पाजिटिव चिन्हित किए गए हैं।
इस तरह उत्तराखंड में एक दिन में आठ मामले चिन्हित किए गए हैं। इस तरह उत्तराखंड सौ का आंकड़ा पार कर 104 पहुंच गया है।












