देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के ग्यारह मामले चिन्हित किए गए हैं। इस तरह राज्य में कोरोना पाजिटिव की संख्या 122 हो गई है। हरिद्वार एक, उत्तरकाशी दो, उधमसिंह नगर चार, नैनीताल एक, टिहरी एक और अल्मोड़ा जिले में एक रोगी कोरोना पाजिटिव चिन्हित किए गए हैं।
दोपहर के हेल्थ बुलेटिन में राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछली रात्रि साढ़े ग्यारह बजे एम्स ऋषिकेश से आई जांच रिपोर्ट में हरिद्वार एक 32 वर्षीय व्यक्ति तथा 38 वर्षीय उत्तरकाशी निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। दोनों नई दिल्ली से लौटे हैं।
इसके अलावा हल्द्वानी मेडिकल कालेज से सात लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उधमसिंह नगर के चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें जसपुर के दो 21 वर्षीय युवक, किच्छा से 35 वर्षीय व्यक्ति, 29 वर्षीय रुद्रपुर निवासी युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत निवासी 19 वर्षीय युवक और नैनीताल जिले के 29 वर्षीय महिला और 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
इसके बाद देर शाम को दो और पाजिटिव रिपोर्ट आई। 29 वर्षीय उत्तरकाशी निवासी युवक और 25 वर्षीय टिहरी निवासी युवक की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। दोनों मुंबई से हाल में उत्तराखंड आए हैं।