देहरादून। राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा दोपहर दो बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 24 कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने की बात कही गई है। देहरादून में 6, हरिद्वार में 8 और टिहरी में 10 संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 493 हो गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून में एक मुंबई, एक पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से, निरंजनपुर मंडी में तीन आड़ती, एसएमआई अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। हरिद्वार में मुंबई से आए 8 लोग तथा टिहरी में मुंबई से आए 10 लोग भी संक्रमित हुए हैं।
राज्य में 407 एक्टिव पाजिटव हैं, जबकि 76 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।