देहरादून। उत्तराखंड कोरोना संक्रमण के मामले में बदतर हालात की तरफ बढ़ता हुआ दिख रहा है। रात्रि आठ बजे के बुलेटिन तक उत्तराखंड में आज के दिन 69 संक्रमित चिन्हित किए गए हैं। उत्तराखंड का कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 469 पहुंच गया है।
राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा दोपहर दो बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कोरोना संक्रमण की संख्या 38 बताई गई थी। जिसमें देहरादून में 3, हरिद्वार में 6, टिहरी में 16, पौड़ी में 13 संक्रमित चिन्हित किए गए थे।
रात्रि आठ बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में 31 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस तरह 27 मई को रात आठ बजे तक 69 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके चलते कोरोना संक्रमितों की संख्या 469 हो गई है। 31 संक्रमितों में अल्मोड़ा में 6, देहरादून में 1, उधमसिंह गनर में 7, नैनीताल में तीन, टिहरी में 11, पिथौरागढ़ में 3 चिन्हित हुए हैं।