देहरादून। उत्तराखंड कोरोना संक्रमण रोज नए रिकार्ड बना रहा है। राज्य में संक्रमण पहली बार कल छह हजार के पार पहुंचा आज उससे भी अधिक पहुंच गया है। राज्य में आज 6251 लोग संक्रमित हुए, जबकि कोरोना से 85 लोगों की मौत हुई। 3129 लोग कोरोना संक्रमण से उबरे हैं, जबकि राज्य में 48318 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। राज्य का रिकवरी रेट 68.82 प्रतिशत रह गया है।
राज्य में अब तक 174867 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 2502 लोग अब तक कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर कोरोना संक्रमण के हब बन चुके हैं। देहरादून में 2207, हरिद्वार में 1163, उधमसिंह नगर में 827, नैनीताल में 673, पौड़ी गढ़वाल 253, अल्मोड़ा 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी गढ़वाल 163, चंपावत 157, रुद्रप्रयाग 150, चमोली 125 और बागेश्वर 107 लोग संक्रमित हुए। राज्य के 13 में से सिर्फ एक जिला पिथौरागढ़ है, जहां सौ से कम 33 लोग संक्रमित हुए हैं।
राज्य में अब तक 392546 लोगों को दोनों वैक्सीन लग चुकी है। 1634180 लोगों को सिर्फ एक वैक्सीन लगी है। आज 42136 लोगों को वैक्सीन लगी है।