देहरादून। राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा दोपहर दो बजे जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 11 नए संक्रमणों की जानकारी दी गई है। देहरादून में सात और टिहरी में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 727 हो गई है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अस्पतालों से स्वस्थ होकर 102 लोग घरों को जा चुके हैं। राज्य में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 617 हो गई है। पांच लोगों की मौत हो चुकी है। देहरादून में पाए गए संक्रमित सात लोग निरंजनपुर मंडी से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं, जबकि टिहरी मिले चार संक्रमित महाराष्ट से लौटकर आए हैं।











