जैसा कि पहले से आशंका जताई जा रही थी, प्रवासी उत्तराखंड में कोरोना कैरियर बनकर आए हैं। पिछले दिनों से प्रवासी लगातार संक्रमित चिन्हित किए जा रहे हैं। उत्तराखंड में कहां पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची 50 के आसपास अटकी हुई थी, आज यह 82 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं, इससे पहले एक मामला कल रात का है। इस तरह कल के 78 का कोरोना संक्रमण का आंकड़ा छलांग लगाकर 82 पहुंच गया है। कब इसमें और इजाफा हो जाए कोई कह नहीं सकता है।
एक मामला कल रात्रि का है। इसके अलावा पौड़ी जिले में एक 23 वर्षीय महिला संक्रमित चिन्हित हुई है। एम्स ऋषिकेश में यह रिपोर्ट आई है। महिला का यात्रा इतिहास हरियाणा से आने का है। हल्द्वानी मेडिकल कालेज से आई रिपोर्ट में नैनीताल जिले में एक 11 वर्षीय बच्ची और 24 वर्षीय पुरुष के संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। दोनों के यात्रा इतिहास गुरुग्राम हरियाणा से आने का है।
इस तरह तीन नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की संख्या में तेजी आई है। यह उत्तराखंड के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है।