उत्तराखंड में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 6 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 88 हो गई है।
उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि चार संक्रमितों में एक 15 वर्षीय किशोर, 32 वर्षीय महिला, 10 वर्षीय बच्चा और 49 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। ये सभी देहरादून जिले से हैं, जिनके सैंपल दून मेडिकल कालेज लैब से पाजिटिव आए हैं। उधमसिंह नगर जिले के दो युवक भी कोरोना पाजिटिव चिन्हित किए गए हैं। इनमें से एक दो अन्य में एक महाराष्ट से आया 18 वर्षीय युवक और दूसरा गुरुग्राम से आया 18 वर्षीय युवक भी पाजिटिव आए हैं।
पिछले दिनों से लगातार हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना पाजिटिव चिन्हित होने से राज्य का आकड़ा ही बदल गया है। 88 कोरोना पाजिटिव में से 51 ठीक होकर घर जा चुके हैं। 36 एक्टिव पाजिटिव हैं, जो इलाज करा रहे हैं। एक की कोरोना से मृत्यु हुई है। लगातार कोरोना पाजिटिव बढ़ने की वजह से डबलिंग रेट 19 दिन हो गया है, जो एक समय 56 दिन तक पहुंच गया था।
उत्तराखंड में कोरोना का बढ़ता ग्राफ प्रवासियों की वजह से है। पहले जमातियों ने उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ाया था, अब प्रवासी इसकी संख्या में इजाफा कर रहे हैं।