देहरादून। ऋषिकेश एम्स में कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग इस मौत को कोरोना से हुई मौत नहीं मानता, बल्कि मरीज के दिल को अचानक खून की आपूर्ति रुकने की वजह से हुई मौत बताया गया है।
उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 द्वारा दोपहर दो बजे जारी किए गए विशेष स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि ऋषिकेश एम्स में भर्ती कोविड-19 पाॅजिटिव मरीज की आज मौत हो गई। बुलेटिन के अनुसार वेंर्टिकुलर टेकार्डिया सेकेंडरी जिसे एक्यूट क्रोनरी सेंडोम भी कहा जाता है, से मौत हुई। आम भाषा में कहें तो अचानक हृदय को खून की आपूर्ति रुक जाने की वजह से यह मौत हुई है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में इस समय 57 कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से 36 स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। एक्टिव कोरोना पोजिटिव की संख्या 21 है। सौभाग्य से राज्य में अभी तक किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। कोरोना संक्रमित की यह पहली मौत है, लेकिन स्वास्थ्य महकमा इसे कोरोना से मौत के बजाय हृदय को खून की आपूर्ति बाधित होने से हुई मौत मानता है। इसी वजह से उत्तराखंड राज्य नियंत्रण कक्ष कोविड-19 लीक से हटकर दोपहर दो बजे हेल्थ बुलेटिन जारी किया है।












