थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विशेष स्वास्थ्य शिविर एवं मेले पिंडर घाटी जैसे स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। समय.समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना बेहद जरूरी हैं। यहां बात थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने थराली व देवाल विकासखंड मुख्यालयों में आयोजित स्वास्थ्य मेलों का उद्घाटन करते हुए कही।
रामलीला मैदान थराली एवं टैक्सी स्टेंड देवाल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करते हुए। विधायक टम्टा ने कहा कि थराली विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में काफी अधिक काम करना बेहद जरूरी हैं। इसके लिए राज्य सरकार से विशेष प्रयास करवाएं जाने का उन्होंने आश्वासन दिया। उन्होंने स्वास्थ्य मेलों के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति काफी अधिक गंभीर है।
निकट भविष्य में भी इसी तरह के शिविरों का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर चमोली के मुख्यचिकित्साधिकारी चमोली एसपी कुड़ियाल ने बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य को तंदुरुस्त रखने की जानकारी देते हुए आवश्यक सावधानियों के संबंध में लोगों को जानकारी दी। इस मौके पर अन्य वक्ताओं ने प्रत्येक विकासखण्ड में शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए जिम खोलनेए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली मे अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने आदि की मांगें प्रमुखता से उठाई। जिस पर विधायक एवं सीएमओ ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मेले में परिवार नियोजन, नेत्र रोग, क्षय रोग, नशा मुक्ति, दन्त रोग, मधुमेह सहित अन्य बिमारियों की जांच कर जरूरी अंग्रेजी एवं आर्युवेदिक दवाओं का वितरण भी किया गया।
इसके अलावा आयुष्मान कार्डए विकलांग प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज भी जमा किए गए।
इस अवसर पर शिशु मंदिरए विद्या मंदिरए बालिका इंटर कॉलेज थराली के छात्र.छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया। इसके अलावा बधाणी सांस्कृतिक संस्था के द्वारा स्वास्थ्य पर आधारित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी रवीन्द्र जांवाठा, ब्लाक प्रमुख कविता नेगी, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत नेगी, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, गिरीश चमोला, डॉ दिग्विजय बड़ियारी आदि ने विचार व्यक्त किए।
देवाल में आयोजित मेले में विधायक भूपाल राम टम्टा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवाल के साथ ही अतरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में वरियता के अनुसार सुविधाओं एवं स्टाफ की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू, भाजपा मंडल अध्यक्ष शीतल गड़िया, महामंत्री उमेश मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, प्रधान जीवन मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बिष्ट, भाजपा नेत्री नंदी कुनियाल, नायब तहसीलदार अर्जुन बिष्ट, पीएचसी प्रभारी डॉ शहजाद अली, फार्मसिस्ट अनिल मिश्रा आदि ने विचार व्यक्त किए।












