शनिवार शाम करीब छह बजे नौटी-बैनोली मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए।
घायलों को निजी और आपातकालीन 108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग लाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।
खबर के अनुसार, कार धानई मोड़ के पास करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार चार वर्षीय आरव पुत्र हरीश सिंह की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई। जबकि हरीश सिंह (35 वर्ष) पुत्र सोहन सिंह, देवेंद्र सिंह (30 वर्ष) पुत्र सोहन सिंह, दीपक कुमार (32 वर्ष) पुत्र गिरधारी लाल, गोपाल सिंह (32 वर्ष) पुत्र स्व. जगत सिंह सभी निवासी बैनोली घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग नौटी से बैनोली जा रहे थे।