थराली से हरेंद्र बिष्ट।
देवाल के युवा ब्लाक प्रमुख दर्शन दानू को गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में डाक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया। दर्शन दानू ने प्रशंता व्यक्त की है। उपाधि मिलने पर उन्हें तमाम लोगों ने बधाई दी है।
गत दिवस श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित गढ़वाल विवि के 9वें दीक्षांत समारोह में देवाल के युवा ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू को रक्षा प्रमुख सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने डाक्टरेट की उपाधि से नवाजा। डाक्टरेट की उपाधि मिलने के बाद प्रमुख दानू ने कहा कि उनका अपने जीवन का एक और सपना साकार हो गया है। इसके लिए उन्होंने अपने माता.पिता, गुरूजनों एवं हितैषियों का आभार जताते हुए कहा कि उन्हीं के सहयोग से उन्हें आज यह मुकाम हासिल हो पाया है। दानू को डाक्टरेट की डिग्री मिलने पर पिंडर घाटी के तमाम पंचायत प्रतिनिधियों एवं लोगों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।












