देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा डाटा एंट्री आपरेट और इंटरमिडिएट अर्हता के 754 पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया।
परीक्षा के लिए 1,19723 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, 1,19722 को प्रवेश पत्र जारी किए गए। 95,443 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए, 66050 ने परीक्षा दी। उपस्थिति 55.2 प्रतिशत रही। परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में दो पारियों में आयोजित की गई। 145 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 89 केंद्रों में मोबाइल जैमर का भी प्रयोग किया गया, ताकि ब्लू टूथ से नकल करने वालों को रोका जा सके।
आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों में कोविड संक्रमण से संबंधित प्रोटोकाल का अनुपालन किया गया। अभ्यर्थियों का थर्मल स्कैनिंग की गई, सेनेटाइजर का उपयोग किया गया। अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति ली गई। परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र से अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। परीक्षा के सफल संचालन के लिए आयोग ने केंद्र अधीक्षकों, जिला, पुलिस, होमगार्ड प्रशासन, अधिकारियों कर्मचारियों का अन्यवाद किया है।












