देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के परिजनों पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले में विधायक के भाई और दो भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस पूरी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़ितों का कहना है कि उन पर हमला करने वाले लोग यूकेडी प्रत्याशी दिवाकर भट्ट के समर्थक थे। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है। विधायक विनोद कंडारी के भतीजे आयुष कंडारी ने बताया कि वे 11 बजे रात अपने मलेथा स्थित आवास से श्रीनगर जा रहे थे।












