डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। शुगर मिल डोईवाला द्वारा पेराई सत्र 2022-23 में खरीदे हुए समस्त गन्ने का पूर्ण भुगतान जारी किया गया। जिससे किसानों में खुशी की लहर है। उत्तराखण्ड राज्य सरकार से अनुदान स्वरूप गन्ना मूल्य भुगतान के लिए प्राप्त द्वितीय किश्त 28 करोड़ 27 लाख 34 हजार रुपए की धनराशि सोमवार को समिति के खातों में भेज दी गई है।
जिसमें सहकारी गन्ना समिति डोईवाला को 15.72 करोड़, देहरादून को 6.01 करोड़, ज्वालापुर समिति को 2.28 करोड़, रूड़की समिति को 2.93 करोड़, लक्सर को 88 लाख और पाँवटा समिति को 43 लाख कुल 28.27 करोड़ की राशि गन्ना मूल्य भुगतान के लिए जारी की गई है, जिससे कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे।
अधिशासी निर्देशक डीपी सिंह ने बताया की धनराशि जारी होने के पश्चात गन्ना समितियों के माध्यम से कृषकों द्वारा पेराई सत्र 2022-23 के दौरान मिल में आपूर्ति किये गये सम्पूर्ण गन्ने का भुगतान हो जायेगा।
सहकारी गन्ना समितियों के कृषकों ने राज्य सरकार द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए राज्य सरकार शुगर मिल के अधिशासी निदेशक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ईश्वर अग्रवाल, राजेन्द्र तड़ियाल, विशाल क्षेत्री, सुरेन्द्र राणा, दरपान बोरा, जरनेल सिंह, दीपक कुमार आदि अनेक लोग शामिल थे।












