थराली से हरेंद्र बिष्ट।
विकासखण्ड मुख्यालय देवाल से लगे आधे दर्जन से अधिक गांवों में को देवाल फीड़र से बिजली की आपूर्ति किए जाने की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नारायणबगड़ को ज्ञापन भेजा गया हैं। मांग पूरी नही होने पर जनांदोलन की चेतावनी दी हैं।
देवाल के पूर्व ब्लाक प्रमुख देवी दत्त कुनियाल ने ईई विद्युत वितरण निगम को भेजे गए एक पत्र में कहा है कि देवाल के फल्दियागांव, लोसरी, कांडेई, बमणबेरा, उलंग्रा, हरिपुर आदि गांवों को 33 केवी नंदकेसरी सब बिजली स्टेशन से ऊंचाई वाले घेसए हिमानी एवं वांण 11 केवी फीडर से जोड़ा गया हैं। जो कि 30 से 50 किमी से अधिक लंबी हैं। ऐसी स्थिति में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिशएहवाए बर्फबारी होने पर 11 केवी लाइन पर फाल्ड आने के पर देवाल ब्लाक से 4 से 8 किमी की परिधि में बसें उक्त गांवों के ग्रामीणों को भी अपने राते मजबूरन अंधेरे में गुजारना पड़ता हैं।पत्र के माध्यम से उक्त आधे दर्जन से अधिक गांवों को देवाल फीडर से जोड़े जाने की मांग करते हुए जल्द इस पर अमल नही किए जाने पर जनांदोलन की चेतावनी दी हैं।पत्र की प्रति अधीक्षण अभियंता कर्णप्रयाग गौचर के साथ ही जिलाधिकारी चमोली को भी भेजा गया हैं।