रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जखोली। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल की बेटी अंकिता भण्डारी के हत्या के बाद से लगातार हत्यारो को फांसी की सजा देने की आवाज उठती जा रही है।
रुद्रप्रयाग के जखोली विकास खण्ड की ललूड़ी क्षेत्र पंचायत सदस्य एंव भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र भण्डारी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जखोली महाविद्यायलय के छात्र.छात्राओं के साथ अंकिता भण्डारी के हत्यारो को न्याय तथा जल्द फाँसी की सजा दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान के साथ रैली निकली।
भूपेंद्र भण्डारी ने कहा कि जन्मदिन तो हर वर्ष आता रहेगा, मगर जो निर्दोष बेटी हमारे बीच से चली गईं उसे न्याय दिलाना हम सबकी प्राथमिकता है, ताकि भविष्य मे कोई ऐसी घटना दुबारा न हो पाए।
वहीं महा विद्यालय के छात्र.छात्राओं ने हस्ताक्षर करते हुए अंकिता के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाकर रैली निकली और 2 मिनट का मौन रखा।